NCR के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी!
दिल्ली से सटे फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाले FNG (Faridabad-Noida-Ghaziabad) ExpressWay का अधूरा निर्माण कार्य अब जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से तीनों शहरों के बीच यात्रा और भी तेज और सुविधाजनक हो जाएगी।
हरियाणा के लोक निर्माण और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने हाल ही में जानकारी दी कि फरीदाबाद सेक्शन में FNG एक्सप्रेसवे के अधूरे हिस्से के निर्माण के लिए जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
950 करोड़ की लागत, यमुना पर 650 मीटर लंबा पुल भी बनेगा
खबर के अनुसार, इस प्रोजेक्ट और उससे जुड़ी अन्य परियोजनाओं पर कुल 950 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें फरीदाबाद के पूर्व-पश्चिम को जोड़ने वाले एलिवेटेड ब्रिज और जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट होने वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे भी शामिल हैं।
सबसे अहम बात यह है कि इस योजना के तहत यमुना नदी पर 650 मीटर लंबा पुल भी बनाया जाएगा, जिसकी लागत को हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार आपस में बांटेंगी। आवश्यक मंजूरी मिलते ही इन कार्यों की शुरुआत कर दी जाएगी।
कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार
मंत्री गंगवा ने बताया कि FNG और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पूरा होने के बाद फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के बीच आवागमन बेहद सुगम हो जाएगा। ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट का 45% से अधिक कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, और सेक्टर-65 के सामने इंटरचेंज का निर्माण भी तेज़ी से चल रहा है।
राज्य में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मिलेगी मजबूती
गंगवा ने यह भी जानकारी दी कि हरियाणा में दिसंबर 2025 तक 5000 किलोमीटर सड़कों को नए कार्पेटिंग से दुरुस्त किया जाएगा। विशेष तौर पर जिला नूंह में 106 किलोमीटर की सड़कों की मरम्मत का कार्य जारी है, जबकि 525 किलोमीटर के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिल चुकी है।
क्या है FNG एक्सप्रेसवे?
FNG एक्सप्रेसवे एक 56 किलोमीटर लंबा, छह लेन वाला हाईवे है, जो दिल्ली-एनसीआर के तीन प्रमुख शहरों को जोड़ने का काम करेगा। इसका उद्देश्य बढ़ते ट्रैफिक लोड को कम करना और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है।