Kieron Pollard Created History: दुनिया में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ते हुए हासिल की है. 36 वर्षीय हेल्स ने टी20 फॉर्मेट में 13735 रन बनाए हैं, जबकि पोलार्ड के रनों की संख्या अब 13738 हो गई है. उनसे आगे अब केवल उनके ही हमवतन पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल हैं. जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 463 मैच खेलते हुए 455 पारियों में 36.22 की औसत से 14562 रन बनाए हैं.
शेख हसीना को 6 महीने जेल की सजा, इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने सुनाया फैसला- रिपोर्ट
कीरोन पोलार्ड का टी20 करियर
बात करें 38 वर्षीय कीरोन पोलार्ड के टी20 करियर के बारे में तो वह जरुर मौजूदा समय में आईपीएल और इंटरनेशनल लेवल पर शिरकत नहीं कर रहे हैं. मगर दुनिया के अन्य लीगो में वह अब भी सक्रीय हैं. 2006 से खबर लिखे जाने तक उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 702 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 624 पारियों में 31.43 की औसत से 13738 रन निकले हैं.
हर महीने पीरियड्स क्यों होते हैं? मेंस्ट्रुअल साइकिल की कितनी स्टेज होती हैं? यहां जानिए
टी20 क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और 62 अर्धशतक दर्ज है. ये रन उन्होंने 150.61 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. पोलार्ड के बल्ले से यहां क्रिकेट प्रेमियों को अबतक 860 चौके और 921 छक्के देखने को मिले हैं.
टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पांच बल्लेबाज
14562 रन – क्रिस गेल – वेस्टइंडीज
13738 रन – कीरोन पोलार्ड – वेस्टइंडीज
13735 रन – एलेक्स हेल्स – इंग्लैंड
13571 रन – शोएब मलिक – पाकिस्तान
13543 रन – विराट कोहली – भारत
कीरोन पोलार्ड का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले वह वेस्टइंडीज की तरफ से 123 वनडे और 101 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. जहां उनके बल्ले से वनडे की 113 पारियों में 26.02 की औसत से 2706 और टी20 की 83 पारियों में 25.31 की औसत से 1569 रन निकले.
बलेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. अपनी टीम के लिए उन्होंने वनडे की 82 पारियों में 39.29 की औसत से 55, जबकि टी20 की 63 पारियों में 28.29 की औसत से 42 विकेट चटकाए.
Kieron Pollard Created History: दुनिया में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ते हुए हासिल की है. 36 वर्षीय हेल्स ने टी20 फॉर्मेट में 13735 रन बनाए हैं, जबकि पोलार्ड के रनों की संख्या अब 13738 हो गई है. उनसे आगे अब केवल उनके ही हमवतन पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल हैं. जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 463 मैच खेलते हुए 455 पारियों में 36.22 की औसत से 14562 रन बनाए हैं.
शेख हसीना को 6 महीने जेल की सजा, इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने सुनाया फैसला- रिपोर्ट
कीरोन पोलार्ड का टी20 करियर
बात करें 38 वर्षीय कीरोन पोलार्ड के टी20 करियर के बारे में तो वह जरुर मौजूदा समय में आईपीएल और इंटरनेशनल लेवल पर शिरकत नहीं कर रहे हैं. मगर दुनिया के अन्य लीगो में वह अब भी सक्रीय हैं. 2006 से खबर लिखे जाने तक उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 702 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 624 पारियों में 31.43 की औसत से 13738 रन निकले हैं.
हर महीने पीरियड्स क्यों होते हैं? मेंस्ट्रुअल साइकिल की कितनी स्टेज होती हैं? यहां जानिए
टी20 क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और 62 अर्धशतक दर्ज है. ये रन उन्होंने 150.61 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. पोलार्ड के बल्ले से यहां क्रिकेट प्रेमियों को अबतक 860 चौके और 921 छक्के देखने को मिले हैं.
टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पांच बल्लेबाज
14562 रन – क्रिस गेल – वेस्टइंडीज
13738 रन – कीरोन पोलार्ड – वेस्टइंडीज
13735 रन – एलेक्स हेल्स – इंग्लैंड
13571 रन – शोएब मलिक – पाकिस्तान
13543 रन – विराट कोहली – भारत
कीरोन पोलार्ड का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले वह वेस्टइंडीज की तरफ से 123 वनडे और 101 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. जहां उनके बल्ले से वनडे की 113 पारियों में 26.02 की औसत से 2706 और टी20 की 83 पारियों में 25.31 की औसत से 1569 रन निकले.
बलेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. अपनी टीम के लिए उन्होंने वनडे की 82 पारियों में 39.29 की औसत से 55, जबकि टी20 की 63 पारियों में 28.29 की औसत से 42 विकेट चटकाए.