वाशिंगटन: Donald Trump vs Elon Musk: एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक बार फिर से तनातनी देखने को मिल रही है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट के जरिए मस्क को धमकी दी है कि ‘एलॉन मस्क को दुकान बंद कर अफ्रीका लौटना होगा’. दरअसल एक तरफ जहां ट्रंप और मस्क के बीच जुबानी जंग चालू है, वहीं दूसरी तरफ One Big, Beautiful Bill के लिए वोटिंग जारी है. मस्क पूरी ताकत से इस बिल के खिलाफ खड़े हुए हैं. इस बिल में इलेक्ट्रिक वाहन को मिल रही टैक्स क्रेडिट को खत्म करने का प्रावधान है, जो टेस्ला के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात
ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि,
‘ मुझे राष्ट्रपति बनाने में मदद करने से पहले मस्क जानते थे कि में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी के खिलाफ हूं. सभी को इलेक्ट्रिक कारें खरीदनें के लिए नहीं कहा जा सकता है. शायद मस्क को मानव इतिहास में सबसे ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है पर उन्हें बिना सब्सिडी के अपनी दुकान बंद कर साउथ अफ्रीका लौट पड़ेगा. इलेक्ट्रिक कारों के प्रोडक्शन, रॉकेट लॉन्चर को रोक कर हम बहुत पैसा बचा सकते हैं. ‘
जनगणना की हलचल तेज, छत्तीसगढ़ में IAS मनोज पिंगुआ होंगे नोडल अधिकारी
मस्क ने क्या दिया जवाब?
डोनाल्ड ट्रंप का ये पोस्ट मस्क के उस बयान के बाद आया है जिसमें मस्क ने ऐलान किया कि अगर One Big, Beautiful Bill पास हो जाता है तो वो एक नई पॉलिटिकल पार्टी बनाएंगे.
One Big, Beautiful Bill से मस्क को क्या है समस्या?
वन बिग, ब्यूटीफुल बिल के खिलाफ मस्क रहे हैं. उनका मानना है कि इस बिल से देश कर्ज में फंसता जाएगा. 5 ट्रिलियन डॉलर तक देश का कर्जा बढ़ सकता है. साथ ही बजट के अंदर भी घाटे में बढ़ोतरी हो सकती है. इन दोनों ही कंडीशन में अमेरिकी नागरिकों पर महंगाई का बोझ पड़ेगा.
बताते चलें कि मस्क और ट्रंप के बीच पिछले कुछ समय से तनातनी लगातार देखने को मिल रही है. चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को DOGE में नियुक्त किया था, ये विभाग सरकारी खर्चों को कैसे कम किया जाए, इस पर काम करता है. इस विभाग को मस्क कुछ समय पहले ही छोड़ चुके हैं. इसके बाद मस्क ने ये भी बयान दिया था कि अगर वो मदद नहीं करते तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव नहीं जीत पाते.